
Scotland Women's National Cricket Team vs Bangladesh Women's National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 10वां मैच 15 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड महिला टीम को 34 रनों से हराकर टूर्नामेंट में एक और अहम जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट खोकर केवल 242 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ बांग्लादेश महिला टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. कप्तान निगार सुल्ताना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढ़ें: निगार सुल्ताना की तूफानी पारी से बांग्लादेश महिला टीम ने स्कॉटलैंड को दी 277 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की पारी की सबसे बड़ी हीरो रहीं कप्तान निगार सुल्ताना, जिन्होंने सिर्फ 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए और स्कॉटिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. निगार के अलावा शरमीन अख्तर ने 79 गेंदों पर 57 रन और फरगाना हक ने 84 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली. स्कॉटलैंड की ओर से कप्तान कैथरीन ब्रायस ने 9 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रेचेल स्लेटर और प्रियानाज़ चटर्जी को 1-1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत धीमी रही. सारा ब्रायस ने 58 गेंदों पर 42 रन की अहम पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की पटरी पर लाने में असफल रहीं. प्रियानाज़ चटर्जी ने 63 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रेचेल स्लेटर ने नाबाद 61 रन बनाए, पर बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण स्कॉटलैंड 50 ओवर में 9 विकेट पर केवल 242 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में नाहिदा आक्तर सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके. जननतुल फर्दौस ने भी 2 विकेट हासिल किए, जबकि मरूफा आक्तर को 1 सफलता मिली.