ढाका: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women's national cricket team) की अंतरिम कोच नियुक्त की गई अंजू जैन ने टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजू को 26 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पाकिस्तान दौरे पर होने वाली तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.
लेकिन अब अंजू के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उनकी जगह पूर्व मुख्य कोच दिपू रॉय चौधरी को महिला टीम के साथ पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है. 45 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अंजू भारत के लिए आठ टेस्ट और 65 वनडे मैच खेल चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ट्रेनिंग के दौरान कप्तान कोहली हुए चोटिल
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए जावेद उमर ने रविवार को कहा, "अंजू (भारतीय) का पाकिस्तान नहीं जाना हमारे हाथ में नहीं है. यह एक कूटनीतिक समस्या है." इस बीच, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने पाकिस्तान में किसी भी तरह के सुरक्षा खतरों से इनकार किया है.
उन्होंने कहा, "हम पीसीबी के संपर्क में हैं. हम उसी तरह की सुरक्षा चाहते हैं, जो उन्होंने श्रीलंकाई पुरुष क्रिकेट टीम को मुहैया कराई है. पाकिस्तान में सुरक्षा मामले में आईसीसी खुद सभी चीजों की निगरानी कर रहा है."