बांग्लादेश टेस्ट टीम में डेब्यू करने जा रहे है ये स्टार बल्लेबाज, महामुदुल्लाह करेंगे कप्तानी

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद और नजमुल इस्लाम को पहली बार जगह मिली है.

मोहम्मद मिथुन और नजमुल इस्लाम (Photo Credit: File Photo)

ढाका: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद और नजमुल इस्लाम को पहली बार जगह मिली है. कमरूल इस्लाम, रुबेल हुसैन और नुरूल हसन को बाहर जाना पड़ा है. वहीं तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन अभी भी चोटिल हैं. शाकिब की गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह को कप्तानी करने का मौका मिलेगा। शाकिब की उंगली की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है.

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, "टीम प्रबंधन ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाजी कर सके इसलिए हमने नजमुल को टीम में चुना है. हमने मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के कारण अब्बदुर रज्जाक को नहीं चुना. टीम प्रबंधन को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो नंबर सात-आठ पर आकर बड़े शॉट खेल सके और बाउंस को संभाल सके."

टीम : महामुदुल्लाह (कप्तान), इमरुल कायेस, लिटन दास, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, मुश्फिकुर रहीम, आरिफुल हक, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, शहीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, खालीद अहमद और नजमुल इस्लाम.

Share Now

संबंधित खबरें

\