Ban vs Zim Test Match: बल्लेबाज के ब्रेक डांस करते ही आगबबूला हुआ गेंदबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ब्लेसिंग मुजराबानी और तस्कीन अहमद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त झड़प हो गई. इन दो खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि सारी हदें पार हो गईं. मैच के दूसरे दिन जिम्ब्बावे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी (Blessing Muzarabani) और बांग्लादेश के नंबर 10 के बल्लेबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) के बीच भिड़ंत हो गई. इस लड़ाई के दौरान मुजरबानी को बांग्लादेशी बल्लेबाज के हेलमेट की ग्रिल पर अपना सिर और मुंह दबाते हए देखा गया. दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहे. पूरी घटना का वीडियो (Video) वायरल हो रहा है. Shakib Al Hasan ने बीच मैच में खोया आपा, अंपायर से भिड़े, स्टंप्स पर मारी लात (Video)

बता दें कि ये घटना मैच के दूसरे दिन की शुरुआत की है. बांग्लादेश की पारी के 85वें ओवर में जब ब्लेसिंग मुजराबानी की एक शॉर्ट गेंद पर बांग्लादेश के क्रिकेटर तस्कीन अहमद चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. इसके बाद तस्कीन अहमद ने पिच पर कुछ डांस मूव्स दिखाए, जो मुजराबानी को पसंद नहीं और वो सीधा तस्कीन के पास चले गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब आए और कुछ कहासुनी होने लगी. मुजराबानी का चेहरा तस्कीन अहमद के हेलमेट ग्रिल से लगा हुआ था और दोनों ने एक दूसरे को खूब अपशब्द कहा.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 468 रन बनाए थे. वहीं, जिम्बाब्वे ने अब तक पहली पारी में 1 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं. गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और महमूदुल्लाह के साथ नौंवे विकेट के लिए 191 रनों की रिकॉर्ड  साझेदारी की. महमुदुल्लाह ने नाबाद 150 रनों की पारी खेली, जो उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है.