हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बड़ी राहत, निलंबन हुआ रद्द
बता दें कि शो के दौरान हार्दिक और के एल राहुल महिला विरोधी बयान देकर लोगों के गुस्से के शिकार हो गए थे जिसकी खामियाजा उन्हें टीम से बाहर हो कर चुकाना पड़ा था
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), और के एल राहुल (KL Rahul) को एक टीवी शो पर विवादस्पद बयान देने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रशासकों की समिति (COA) के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से त्तकाल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन एक खबर के अनुसार अब इन खिलाड़ियों के उपर लगा निलंबन रद्द हो गया है और अब वे टीम में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि शो के दौरान हार्दिक और के एल राहुल महिला विरोधी बयान देकर लोगों के गुस्से के शिकार हो गए थे जिसकी खामियाजा उन्हें टीम से बाहर हो कर चुकाना पड़ा था. इस दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) ने कई आपत्तिजनक बयान भी दे दिए थे. खासकर उनके महिलाओं पर दिए बयान सोशल मीडिया जमकर मुद्दा बने थे.
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या को लगा है गहरा सदमा, घर बैठे कर रहे हैं ये काम
ज्ञात हो कि करण जौहर (Karan Johar) के शो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को अपने बयानों पर न सिर्फ क्रिकेट फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा था, बल्कि ऐसे बयान देकर उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ियों की भी नाराजगी का शिकार होना पड़ा था. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने भी हार्दिक और राहुल के बयान पर खेद जताते हुए इसे शर्मनाक करार दिया था.