Pakistan vs New Zealand: जानें क्यों पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने मशहूर एंकर जैनब अब्बास को हद में रहने की धमकी दी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को एक पारी और 16 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को एक पारी और 16 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पाकिस्तान के लिए जीत में अहम योगदान देने वाले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने इस टेस्ट मैच में शानदार नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी.
पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. आजम की इस शतकीय पारी का क्रिकेट जगत में काफी सराहना हो रही है. लेकिन आजम का यही शतक उनके लिए विवाद की भी वजह बन चुका है. जी हां पाकिस्तान की जानी-मानी खेल पत्रकार और मशहूर एंकर जैनब अब्बास ने भी बाबर आजम की इस पारी की तारीफ की, मगर शायद उनका तरीका थोड़ा अटपटा था जिसपर बाबर आजम ने जैनब को हद में रहने की चेतावनी दे डाली.
यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट प्लेयर मगर दे डाली ये बड़ी सलाह
माना जाता है कि पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम कोच मिकी आर्थर के काफी करीबी माने जाते हैं. बाबर आजम का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नही है, फिर भी आर्थर ने इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में कई बार मौका दिया. बाबर आजम के शतक के बाद सारा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है.
बाबर आजम की इस शतकीय पारी के बाद जैनब ने ताना मारते हुए ट्वीट किया, 'बाबर आजम आप बेहतरीन खेले, ये देखकर अच्छा लगा कि बेटे के शतक बनाने पर मिकी आर्थर भी जश्न मनाने लगे. इसके बाद बाबर ने ट्वीट किया जब आप कुछ कहते हैं तो उससे पहले सोच लिया करिए, अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो.