विराट कोहली को आदिल राशिद के वर्ल्ड इलेवन टीम में नहीं मिली कप्तानी, बाबर आजम को बताया कोहली से बेहतर बल्लेबाज, देखें वीडियो

पूरे विश्व में फैल चूके कोरोना महामारी की वजह से खेल की सारी गतिविधियां रुकी हुई हैं. इस बीच कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ने भी अपनी वर्ल्ड इलेवन की सबसे मजबूत टीम चुनी है.

विराट कोहली, आदिल राशिद और बाबर आजम (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: पूरे विश्व में फैल चूके कोरोना महामारी की वजह से खेल की सारी गतिविधियां रुकी हुई हैं. इस बीच कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने भी अपनी वर्ल्ड इलेवन की सबसे मजबूत टीम चुनी है. राशिद ने अपनी इस टीम की कमान इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में दी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के रूप में रखा है.

आदिल राशिद ने अपनी इस टीम में मध्यक्रम के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और इयोन मोर्गन को रखा है. इस बीच उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के बीच तुलना करना काफी मुश्किल है क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज काफी अच्छे हैं. राशिद ने कहा कि मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रदर्शन को देखा जाए तो बाबर आजम ने विराट से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मै बाबर आजम को कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानूंगा.

यह भी पढ़ें- ग्रैग चैपल का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट का सर्वाधिक बुरा समय: हरभजन सिंह

आदिल राशिद ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर अपने हमवतन खिलाड़ी जोस बटलर को चुना है. वहीं टीम में ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स को मौका दिया है. राशिद ने अपनी इस टीम में तीन तेज गेदबाजों को चुना है. जिसमें अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबादा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम में मात्र एक स्पिनर इमरान ताहिर को चुना है.

आदिल राशिद द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, बाबर आजम, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, इमरान ताहिर, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबादा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\