Australia Test Stats at Lord's: ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का मिला-जुला प्रदर्शन, क्या इस बार बदल पाएंगे रिकॉर्ड की तस्वीर!

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन सराहनीय रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2000 से अब तक लॉर्ड्स में 8 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 5 में उसे जीत मिली, 2 में हार और 1 ड्रॉ रहा.

टेम्बा बावुमा (बाएं) और पैट कमिंस (दाएं)(Photo credit: X @ICC)

Australia Test Stats at Lord's: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने जा रही है. एक ओर यहां दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. साल 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें पांच मैच उसने अपने नाम किए, जबकि दो गंवाए. एक मैच ड्रॉ भी रहा. ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2001 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने जुलाई 2005 में इंग्लैंड को 239 रन से रौंदा. जुलाई 2009 में इंग्लैंड ने बैक-टू-बैक हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में 115 रन से मात दी.

जुलाई 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर इस मैदान पर उतरी, लेकिन विपक्षी टीम इस बार बदली थी. ये मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन से जीता. जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 347 रन से मैच अपने नाम किया. जुलाई 2015 में एक बार फिर इस मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन से जीता. अगस्त 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की भिड़ंत यहां हुई, लेकिन ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. जुलाई 2023 में खेले गए एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 43 रन के अंतर से जीत दर्ज की. यह भी पढ़े: IIHF Women’s Asian Cup 2025: भारतीय महिला आइस हॉकी टीम ने रचा इतिहास, एशिया कप में पहली बार जीता कांस्य पदक, देहरादून में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, देखें वीडियो

अगर, दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रदर्शन को देखा जाए, तो उसने साल 2000 से अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन मुकाबले जीते, जबकि एक मैच हारा। एक मैच ड्रॉ भी रहा है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों टीमें 101 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\