ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज David Warner ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान, कहा- संन्यास से पहले इस देश में टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया हैं. डेविड वॉर्नर ने बताया है कि वो कब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. डेविड वॉर्नर का कहना है कि वह भारत (India) में टेस्ट सीरीज जीतकर संन्यास लेना चाहते हैं. इसके अलावा इंग्लैंड (England Cricket Team) को भी उनके ही घर में एशेज सीरीज (Ashes Series) में हराना चाहते है. ये सब पूरा होने के बाद वो अपने टेस्ट संन्यास के बारे में सोच सकते हैं. AUS vs ENG 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड का स्कोर 31/4, ऑस्ट्रेलिया फिर एक बड़ी जीत की ओर

बता दें कि पिछले 17 साल से ऑस्ट्रेलिया ने भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. आखिरी बार साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी धरती पर हर बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धुल चटाया है.

अगले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ भारत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वॉर्नर भारत में जाकर टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई हैं.

डेविड वॉर्नर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीतना निश्चित रूप से एक बड़ा लक्ष्य था. हमने अभी भी इंडिया को उनके घर में नहीं हराया है. इंडिया को इंडिया में हराना मेरा सपना हैं. इसके अलावा हम इंग्लैंड को इंग्लैंड में जाकर एशेज में हराना चाहेंगे. पिछली बार सीरीज ड्रॉ हो गया था लेकिन उम्मीद है कि अगर हम इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीत गए तो फिर उसके बाद संन्यास के बारे में सोच सकता हूं.

पिछले एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में जाकर 2-2 से ड्रॉ खेला था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेला जा रहा हैं और इस बार पहले तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकतरफा रौंदा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने का सीरीज जीताने में अहम योगदान रहा है. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ डेविड वार्नर का बल्ला आग उगलता हैं. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 5 जनवरी से खेला जाएगा.