Australian vs Team India, Perth Stats In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, यहां जानें दोनों टीमों के आंकड़े
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जोरदार प्रदर्शन करना होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. चलिए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Virat Kohli vs Steve Smith Stats In Test Cricket: टेस्ट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के आंकड़े
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल चुनौती माना जाता रहा है और इस बार भी टीम इंडिया के लिए यह राह आसान नहीं होगी. टीम इंडिया अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल दूसरे पायदान पर है. टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जोरदार प्रदर्शन करना होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. चलिए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं अपने चारों टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ स्टेडियम में अब तक अजेय रही है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सभी में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 598/4 (पारी घोषित) बनाया है, जो 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया था. इस मैदान पर मार्नस लाबुशेन (204 रन) ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. यहां पर एक मैच में मिचेल स्टार्क (9/97) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
टीम इंडिया ने पर्थ में खेला है इकलौता टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पर्थ में साल 2018 में इकलौता टेस्ट खेला था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना सर्वोच्च स्कोर 283 रन बनाया था. इस पिच पर टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली (123 रन) सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली है. इस मैदान पर मोहम्मद शमी 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 56 रन देते हुए 6 विकेट लिया था.
पर्थ से जुड़े अन्य प्रमुख आंकड़े
बता दें कि पर्थ स्टेडियम को ऑप्टस स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला गया था. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर जीतती है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चारों मैच जीते हैं. पर्थ स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 457 रन है. इस मैदान पर पाकिस्तान (89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम पर सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है.
पर्थ स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस मैदान पर 3 टेस्ट में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं. इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने 3 शतक जड़ें हैं. स्टीव स्मिथ ने भी 3 टेस्ट में 88.5 की औसत से 355 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने एक मैच में 140 रन बनाए हैं. इस मैदान पर गेंदबाजी में नाथन लियोन ने 18.00 की औसत से 27 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 19.00 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद शमी ने एक टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए थे.
इस मैदान पर लगे हैं 2 दोहरे शतक
पर्थ स्टेडियम में नाथन लियोन (2) और मिचेल स्टार्क (1) ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. दूसरी तरफ बल्लेबाजी में मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ एक-एक दोहरे शतक लगा चुके हैं.