अफगानिस्तान के युवा कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) आज 21 वर्ष के हो गए. राशिद खान का जन्म 1998 में अफगानिस्तान में हुआ था. राशिद के इस जन्मतिथि के अनुसार वह आज अपने जीवन के 21 वर्ष पुरे कर चुके हैं. लेकिन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “हैप्पी 25 वां जन्मदिन राशिद खान” और इसके बाद हंसी के इमोजी भी जोड़े. वॉर्नर के इस ट्वीट के बाद राशिद खान के जन्मतिथि को लेकर लोग भ्रमित हो गए हैं.
खैर राशिद खान अपने इस जन्मतिथि के अनुसार महज 17 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं अपने इस जन्मतिथि के अनुसार वह अफगानिस्तान की तरफ से T20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो वह अफगानिस्तान के लिए अब तक 68 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में 131 विकेट अपने नाम किए. वनडे में उन्होंने क्रमशः चार-चार बार चार और पांच विकेट लिए हैं. बात करें बल्लेबाजी की तो इतने ही मैचों के 53 पारियों में उन्होंने 903 रन बनाए हैं. खान ने वनडे में चार बार अर्द्धशतक लगाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 60 रन है. यह भी पढ़ें- BAN vs AFG 1st Test Match 2019: कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में ही राशिद खान ने रचा इतिहास
वहीं बात करें T20 की तो राशिद खान ने अपने देश के लिए 40 T20 मैच खेलते हुए 79 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए हैं. टेस्ट में राशिद ने अब तक मात्र तीन मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए हैं.