IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीच में ही छोड़ सकते हैं आईपीएल, उन्हें इस बात का सता रहा है डर

देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से घबराए हुए हैं, और वह इस प्रतिष्ठित लीग को इस वजह से छोड़ना चाहते हैं क्योंकी उन्हें डर है कि कहीं वह इस महामारी की वजह से भारत में ही ना फंस जाएं.

ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से घबराए हुए हैं, और वह इस प्रतिष्ठित लीग को इस वजह से छोड़ना चाहते हैं क्योंकी उन्हें डर है कि कहीं वह इस महामारी की वजह से भारत में ही ना फंस जाएं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वाले यात्रियों पर लिमिट लगाई हुई है. जिसके वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डरे हुए हैं.

बता दें आज राजस्थान रॉयल्स के 34 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी एंड्रयू टाई (Andrew Tye) अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए स्वदेश लौट गए. वो इस प्रतिष्ठित लीग को छोड़ने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं. इससे पहले इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (हाथ की सर्जरी), बेन स्टोक्स (ऊंगली का फ्रेक्चर) और लियाम लिविंगस्टोन (बायो-बबल थकान) से हटने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB 19th IPL Match 2021: वानखेड़े स्टेडियम में Ravindra Jadeja का तूफान, क्रिस गेल के इस वर्षों पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

एंड्रयू टाई के स्वदेश वापसी पर राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एंड्रयू टाई निजी कारणों से आज सुबह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए. अगर उन्हें किसी सहयोग की जरूरत होगी तो हम उनकी मदद करेंगे.

बात करें देश में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां आज लगातार चौथे दिन भी तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और ऐसा आज तक दुनिया के किसी देश में नहीं हुआ है. बीते तीन दिनों में 7500 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB 19th IPL Match 2021: आखिरी ओवरों में बैंगलौर के लिए विलेन साबित हुए Harshal Patel, जडेजा ने महज 28 गेंदों में कूट डाले 62 रन, देखें स्कोर

देश में संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है. इनमें से 1,40,85,110 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब तक 1,92,311 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\