ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली के बारे में किया बड़ा खुलासा, कही ये बातें

बता दें कि टिम पेन ने टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम विपक्षी टीम को विचलित करने में माहिर है. पेन ने यह टिप्पणी ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के अंतिम टेस्ट के संबंध में की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था और भारत टेस्ट सीरीज़ 2-1 जीता गया था.

टिम पेन और विराट कोहली (Photo credits: Facebook)

मुंबई: भारत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पेन ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है. पेन ने कहा, 'मैदान में कोहली को हैंडल करना काफी मुश्किल काम है क्योकि वह जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं.  टिम पेन ने दिया ऑस्ट्रेलिया के एशेज जीतने पर कप्तानी छोड़ने का संकेत

बता दें कि टिम पेन ने टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम विपक्षी टीम को विचलित करने में माहिर है. पेन ने यह टिप्पणी ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के अंतिम टेस्ट के संबंध में की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था और भारत टेस्ट सीरीज़ 2-1 जीता गया था.

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टिम पेन के बीच अक्सर जुबानी जंग चलती रही है. एक इंटरव्यू में एडम गिलक्रिस्ट और टिम गॉसेज के साथ बातचीत में टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  कोहली के लिए मैं ये कई बार कह चुका हूं कि वो इस तरह के खिलाड़ी हैं कि आप उन्हें अपनी टीम में हमेशा खिलाना पसंद करेंगे. वो काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है. जहां से मैं आता हूं मेरा उनके साथ विवाद चार साल पहले से चल रहा है. वो निश्चित तौर पर ऐसे शख्स हैं जिन्हें मैं याद रखुंगा.

टिम पेन ने 2018/19 की सीरीज में हुई बैटल को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मैं बैठकर देख रहा था कि विराट कोहली हमारे कुछ प्लेयर्स को सेंड ऑफ दिया था. जब कोहली बैटिंग कर रहे थे तो हमारी प्लानिंग थी कि उनसे बातचीत ना की जाए. आपको अपने प्लेयर्स और खुद के लिए आगे आना पड़ता है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं कप्तान हूं तो अब मेरी बारी है. मैं उनको दिखाना चाहता था कि हम यहां पर मुकाबला करने के लिए आए हैं. वो मुझे पार्ट-टाईम कप्तान के साथ अपसेट करने की कोशिश कर रहे थे.

बता दें कि 2018/19 सीरीज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से ही हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब भी टिम पेन ही कप्तान थे. भारत का यह दौरा ऐतिहासिक था. दौरे के बीच में ही विराट कोहली भारत लौट आए थे और ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी घायल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती थी.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS 1st Test 2024 Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\