
New Zealand Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला 23 मार्च(शनिवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम को 82 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को दिया 205 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, बेथ मूनी की शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 20 ओवरों में 204/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे. इसके अलावा जॉर्जिया वोल (36 रन), फोएबे लिचफील्ड (32 रन) और एलिसे पेरी (29 रन) ने भी अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि सोफी डिवाइन और जेस केर को भी 1-1 सफलता मिली.
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 16.1 ओवरों में सिर्फ 122 रन पर ऑलआउट हो गई. अमेलिया केर ने 36 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि मैडी ग्रीन ने 22 और जेस केर ने 14 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अलाना किंग ने भी 3 विकेट लिए, जबकि डार्सी ब्राउन ने 2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा और अंतिम मुकाबला महज औपचारिकता रहेगा, जहां न्यूजीलैंड अपनी साख बचाने की कोशिश करेगा.