ICC Men’s T20 World Cup 2024 Super 8: आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश की चुनौती से पार पाने के लिए दिखाना होगा ऑलराउंड खेल, कल सुबह खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

कागजों पर भले ही यह मुकाबला एकतरफा नजर आता हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर 8 के ग्रुप एक में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना ऑलराउंड खेल दिखाना होगा.

Photo Credit:- FB

ICC Men’s T20 World Cup 2024 Super 8:  कागजों पर भले ही यह मुकाबला एकतरफा नजर आता हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर 8 के ग्रुप एक में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना ऑलराउंड खेल दिखाना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को इस मुकाबले में उतरने से पहले यह बात अच्छी तरह गांठ बांध लेनी चाहिए कि बांग्लादेश को हल्के से लेना टीम पर भारी पड़ सकता है. बांग्लादेश ने 2021 में अपनी घरेलू धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. यहां की परिस्थितियां भी काफी हद तक उपमहाद्वीप से मिलती हैं और ऐसे में किसी भी तरह की ढ़िलाई ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस तरह की परिस्थितियों में लेग स्पिनर एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल तथा कामचलाऊ स्पिनर ट्रैविस हेड की भूमिका अहम होगी. यहां की पिच धीमी हैं और ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर को भी अंतिम एकादश में बनाए रख सकता है. वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं. परिस्थितियां कैसी भी हों ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पक्ष उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल हैं. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने अभी तक बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेलने वाले कमिंस और हेजलवुड इस मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छी खबर है कि कप्तान मिशेल मार्श ने खुद को सुपर आठ चरण में गेंदबाजी करने के लिए फिट घोषित कर दिया है.  यह भी पढ़ें :- ENG Beat WI ICC T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप के सुपर 8 राउंड में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से धोया, फिलिप साल्ट ने खेला धुआंधार पारी

उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘मैं गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध रहूंगा लेकिन हमारा जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है उससे नहीं लगता कि मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत पड़ेगी.’’

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है. हेड, डेविड वार्नर, मार्श, मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं. बांग्लादेश के पास भी मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह और तस्कीन अहमद जैसे टी20 के माहिर गेंदबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं. बांग्लादेश की सबसे बड़ी चिंता हालांकि उसके बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन है. उसके बल्लेबाज अनुभव के मामले में किसी भी अन्य टीम से कम नहीं हैं.  लेकिन इस टूर्नामेंट में अभी तक वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसलिए अगर बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

टीम इस प्रकार है:

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा. रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद.

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अनोखा प्रोटेस्ट! घोड़ी पर बैठकर रैली में शामिल हुआ दूल्हा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

SA vs BAN 2nd Test 2024: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी, ताइजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट

South Africa Women vs England Women 1st ODI Match 2024 Preview: पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए उतरेगी इंग्लैंड, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

\