SL vs AUS 2nd Test Day 3 Live Scorecard: तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 414 रन बनाकर हुई ऑलआउट, श्रीलंका पर हासिल की 157 रनों की बढ़त, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड(Credit: X/@cricketcomau)

Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से गॉल(Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम(Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 257 रन पर ऑलआउट हो गई थी. तीसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर, तीसरे दिन भी श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट की तलाश, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 37 रन तक दो विकेट गिर गए. ट्रैविस हेड 21 और मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स केरी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्टीव स्मिथ ने 131 और एलेक्स केरी ने 156 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की. ब्यू वेबस्टर ने 31 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 106.4 ओवर में 414 रन बनाकर आउट हो गई.

श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने 38 ओवर में 151 रन देकर 5 विकेट झटके. निशान पीरिस ने 3 और रमेश मेंडिस ने 2 विकेट लिए. तीसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से मैच पर हावी नजर आ रही है. श्रीलंका को अब दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करनी होगी, वरना ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट और सीरीज दोनों जीतने की कगार पर है.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही. पथुम निसंका 11 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 36 रन बनाकर आउट हो गए. एंजेलो मैथ्यूज सिर्फ 1 और धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने नाबाद 85 और दिनेश चांडीमल ने 74 रन बनाए. रमेश मेंडिस ने भी 28 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 97.4 ओवर में 257 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, मैथ्यू कुन्हेमन और मिशेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए, जबकि ट्रैविस हेड को 1 विकेट मिला.