Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए महज 19 गेंदों पर पांच और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली.
Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I Match 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 16 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. Australia Beat Pakistan, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए महज 19 गेंदों पर पांच और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए सात ओवर में 94 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सात ओवर में नौ विकेट खोकर महज 64 रन ही बना सकीं.
पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक संतुलित प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को आसानी से मात दी. बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टीम ने 64 रन ही बनाए, जिसमें कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म, और आघा सलमान जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऐसे में अब दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नज़र सीरीज जीतने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान इस मैच में वापसी करना चाहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS vs PAK T20I Head To Head)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 26 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें आखिरी बार साल 2022 में टी20 में टकराई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.
टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों की 16 पारियों में 30.53 की औसत के साथ 397 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर ने 2 अर्धशतक जड़ा है और 59 रन बेस्ट स्कोर है. डेविड वार्नर के अलावा आरोन फिंच ने 381 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने 383 रन बनाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सईद अजमल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सईद अजमल ने 11 टी20 मैचों की 11 पारियों में 14.26 की औसत और 6.40 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं. मोहम्मद आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैचों की 10 पारियों में 16.17 की औसत और 7.71 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट झटके हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 15 विकेट चटकाए हैं.