Australia vs India: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया! एडिलेड में भिड़े थे दोनों खिलाड़ी
Siraj-Head (Photo: X)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला गया. इस मैच में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी झड़प हुई थी. जिसका बाद अब आईसीसी ने कड़ा एक्शन लिया है और दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कोड स्पोर्ट्स ने बताया है कि दोनों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दंडित किया जाना तय है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों को उनके अच्छे रिकॉर्ड के कारण निलंबित करने के बजाय जुर्माना या कड़ी फटकार लगाई जा सकती है. यह भी पढें: South Africa vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Day 5 Preview: आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांचवां दिन, यहां जानें, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी

बता दें की यह घटना दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हुई जब हेड ने एडिलेड ओवल के सभी हिस्सों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया. हेड ने दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 141 गेंदों में 144 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. दूसरे दिन 82 ओवर सिराज करने आए. सिराज के इस ओवर में स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने के बाद एक यॉर्कर गेंद पर ट्रेविस हेड आउट हो गए और सिराज ने उन्हें जोरदार विदाई दी. सिराज ने आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से स्टैंड की ओर वापस जाने का इशारा किया. इस पर हेड ने तेज गेंदबाज को जवाब दिया और फिर अपने घरेलू दर्शकों के खड़े होकर तालियां बजाने के बाद मैदान से बाहर चले गए.

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को क्रिकेट आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया!

इसके बाद, जब भी सिराज डीप में फील्डिंग कर रहे थे या गेंदबाजी करने आए तो एडिलेड के दर्शकों ने लगातार हूटिंग की, ताकि हेड के साथ उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की जा सके. लेकिन, रविवार को टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान जब सिराज बल्लेबाजी करने आए तो दोनों को दोस्ताना बातचीत करते हुए देखा गया. सिराज को एडिलेड की भीड़ ने खूब हूटिंग की और केरी ओ'कीफ ने उन्हें "खलनायक" तक कह दिया. मैच के बाद हेड ने सिराज पर निशाना साधा और कहा, "मैंने कहा 'अच्छी गेंदबाजी की' लेकिन उन्होंने कुछ और सोचा और मुझे शेड की ओर इशारा किया." "उन्होंने मुझे थोड़ा डांटा. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से कुछ हुआ, उससे मैं थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसा ही है. अगर वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं, तो ऐसा ही हो."

हालांकि, सिराज ने भारतीय स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि हेड ने उन्हें गाली दी और दावा किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से कुछ नहीं कहा. सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स हिंदी से कहा, हेड के साथ यह एक शानदार लड़ाई थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब आप एक अच्छी गेंद पर छक्का खाते हैं, तो यह आपको अलग तरह से उत्तेजित करता है."

"और जब मैंने उन्हें बोल्ड किया, तो मैंने केवल जश्न मनाया और उन्होंने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा. मैंने केवल शुरुआत में जश्न मनाया, मैंने उनसे कुछ नहीं कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो कहा वह सही नहीं था, यह झूठ है कि उन्होंने केवल मुझसे 'अच्छी गेंदबाजी' की. यह सभी के लिए देखने लायक है कि उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं कहा'.

सिराज ने आगे कहा, "हम सभी का सम्मान करते हैं, ऐसा नहीं है कि हम दूसरे खिलाड़ियों का अनादर करते हैं। मैं सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट सज्जनों का खेल है, लेकिन उन्होंने जो किया वह सही नहीं था। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया."