Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज यांनी 23 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 27 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए थे. इस बीच दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई है. मेजबान टीम भारत से 46 रन से पीछे है. इसके साथ ही लंच ब्रेक ले लिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा 19 गेंदों में 8 रन, नाथन मैकस्वीनी 13 गेंदों में 10 रन, ट्रेविस हेड 13 गेंदों में 11 रन, मिशेल मार्श 19 गेंदों में 6 रन, मार्नस लाबुशेन 52 गेंदों में 2 रन, पेट कम्मिंस 5 गेंदों में 3 रन, एलेक्स कैरी 31 गेंदों में 21 रन बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वहीं भारत की ओर से पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट और हर्षित राणा को 3 विकेट मिला है. फिलहाल टीम इंडिया के पास 46 रनों की बढ़त है और भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है.
104 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, भारत 46 रन से आगे
Innings Break!
Australia have been bowled out for 104 runs and #TeamIndia secure a 46-run lead. Captain @Jaspritbumrah93 leads by example taking 5 wickets, while debutant Harshit Rana gets 3 and @mdsirajofficial has 2.
It is time for Lunch on Day 2 and post that the Indian… pic.twitter.com/eryt7KsGKf
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच पहली पारी में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन, केएल राहुल 74 गेंद में 26 रन, विराट कोहली 12 गेंद में 5 रन, ध्रुव जुरेल 20 गेंद में 11 रन, वाशिंगटन सुंदर 15 गेंद में 4 रन, हर्षित राणा 5 गेंद में 7 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श को दो-दो विकेट मिले.