ICC T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 74 रनों का लक्ष्य

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में गुरुवार को यहां दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवरों में 10 विकेट के नुसान पर 73 रन ही बना सकी

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Photo Credits Twitter PTI)

ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में गुरुवार को यहां दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh)  ने ऑस्ट्रेलिया (Australia)  को 74 रनों का लक्ष्य दिया.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवरों में 10 विकेट के नुसान पर 73 रन ही बना सकी.  कंगारूओं की सधी हुई गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शमीम हुसैन (19) ने जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो सफलताएं ली.  वहीं, ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला.

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही.  उन्होंने पावरप्ले में पांच विकेट नुकसान पर 33 बन बनाए। इस दौरान, मोहम्मद नईम (17), लिटन दास (0), सौम्य सरकार (5), मुशफिकुर रहीम (1) और अफिफ हुसैन (0) बनाकर आउट हो गए.  इसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह और शमीम हुसैन ने मिलकर 28 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में 60 रन पर पहुंच सका. यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup 2021: रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से शिकस्त दी, क्रिस ग्रीव्स रहे मैच के हीरो

इस बीच, टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और हुसैन एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए महेदी हसन (0) भी उसी ओवर में जाम्पा के शिकार बन गए. टीम के रन को कप्तान महमुदुल्लाह ने थोड़ा बहुत आगे बढ़ाया और दो चौके की मदद से 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए तस्कीन अहमद (6), मुस्तफिजुर रहमान (4) और शोरफुल इस्लाम (0) के रनों के बदौलत टीम का स्कोर महज 73 रन ही बन सका.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Winner Prediction: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\