Australia Beat Pakistan, 1st T20I Video Highlights: पहले टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की आंधी में उड़ें पाकिस्तानी गेंदबाज, यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 14 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हरा दिया हैं.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20I Match 2024 Highlights: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 14 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टीम को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. बारिश की वजह से ओवर में कटौती की गई और सात-सात ओवर का मैच खेला गया. Glenn Maxwell New Milestone: टी20 क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, डेविड वार्नर और आरोन फिंच के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स:

इस बीच पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 35 के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए महज 19 गेंदों पर पांच और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 21 रन बनाए.

पाकिस्तान की टीम को नसीम शाह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अब्बास अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए सात ओवर में 94 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर तीन के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम सात ओवर में नौ विकेट खोकर महज 64 रन ही बना सकीं. पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए. अब्बास अफरीदी के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 12 रन बटोरे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस के अलावा एडम ज़म्पा ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानी 16 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.

Share Now

\