AUS W vs ENG W, 3rd ODI Match 2025 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 21 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे वनडे मैच में जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगा. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo Credits: Twitter)

Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team, 3rd ODI Match 2025: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 17 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 4:35 बजे से खेला जाएगा. दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 21 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे वनडे मैच में जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगा. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. AUS W vs ENG W, 3rd ODI Match 2025 Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, जानें कौन किसे करेगा चित?

दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.3 ओवरों में महज 180 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 181 रन बनाने था. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में महज 159 रन ही बना सकीं. दूसरे वनडे में अलाना किंग ने चार विकेट अपने नाम किए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 21 रनों से मुकाबला अपने नाम किया.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS W vs ENG W Head To Head)

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अब तक कुल 87 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 85 में से 59 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड ने महज 24 मुकाबले अपने नाम किए है. एक मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज भी मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

एलीस पैरी: ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलीस पैरी का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. एलीस पैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ 829 रन बनाई हैं. इस दौरान एलीस पैरी के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

एलाना किंग: ऑस्ट्रेलिया की स्टार गेंदबाज एलाना किंग बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगी. एलाना किंग ने पिछले 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है.

एलिसा हीली: ऑस्ट्रेलिया की युवा कप्तान एलिसा हीली शानदार फॉर्म में है. एलिसा हीली ने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 99 रन बना चुकी हैं. तीसरे वनडे मुकाबले में एलिसा हीली पर सबकी निगाहें होगी.

टैमी बॉमोंट: इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज टैमी बॉमोंट ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. टैमी बॉमोंट ने पिछले 10 मैचों में 51.86 की औसत और 98.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 363 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में भी टैमी बॉमोंट एक बड़ी पारी खेली सकती हैं.

नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड की दिग्गज आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने पिछले 7 मैचों में 260 रन बनाए हैं. इस दौरान नेट साइवर-ब्रंट की औसत 130 और स्ट्राइक रेट 90.27 है. नेट साइवर-ब्रंट का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए मिडल ऑर्डर में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.

सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने पिछले 5 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन की इकॉनमी 2.96 और स्ट्राइक रेट 17.21 है. सोफी एक्लेस्टोन ने इंग्लैंड को लगातार विकेट दिलवाए हैं और विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, माइया बाउचियर, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट-हॉज, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल.

Share Now

Tags

Alice Capsey Alyssa Healy aus w vs eng w aus w vs eng w 3rd odi AUS W vs ENG W 3rd ODI 2025 Dream11 Team Prediction aus w vs eng w live streaming aus w vs eng w live streaming in india aus w vs eng w live telecast in india aus w vs eng w odi australia vs england australia women vs england women australia women vs england women 3rd odi 2025 australia women vs england women odi Australia Women's National Cricket Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team 3rd ODI 2025 Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team 3rd ODI 2025 Dream11 Team Prediction Bellerive Oval Bellerive Oval Pitch Report Beth Mooney Charlotte Dean Ellyse Perry England women's national cricket team Heather Knight Hobart Hobart Weather Hobart Weather Report Hobart Weather Update Lauren Bell Nat Sciver-Brunt Sophie Ecclestone इंग्लैंड इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एलिस कैप्सी एलिस पेरी एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार्लोट डीन नेट साइवर-ब्रंट बेथ मूनी महिला एशेज 2025 लॉरेन बेल सोफी एक्लेस्टोन हीदर नाइट

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\