AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.

AUS W vs ENG W (Photo: X/@englandcricket)

Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team 2nd ODI 2025 Live Streaming: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों पर सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब दूसरे वनडे मैच में जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Australia Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस कप्तान, जोश हेजलवुड का भी हुआ चयन, देखें टीम

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 4:35 बजे मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलीस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, जॉर्जिया वोल

इंग्लैंड महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, माइया बाउचियर, नैट साइवर-ब्रंट, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, सारा ग्लेन, सोफिया डंकले

Share Now

\