Aus vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान, एरोन फिंच हैं चोटिल

बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में फिंच के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि वनडे सीरीज के आगे के मैचों में उनकी फिटनेस का आकलन आने वाले दिनों में किया जाएगा. कैरी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. आज के मैच में चोटिल एरोन फिंच (Aaron Finch) की जगह एलेक्स कैरी (Alex Carey) ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे. वह ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी हैं. चोट के चलते टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर रहने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने वापसी की है. वो इस सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे. AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से गदगद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने नाथन कल्टर नाइल की जमकर प्रशंसा की

बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में फिंच के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि वनडे सीरीज के आगे के मैचों में उनकी फिटनेस का आकलन आने वाले दिनों में किया जाएगा. कैरी इससे पहले एडीलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं.

कैरी पहले वनडे में टीम की कमान संभालेंगे. वो यह जिम्मेदारी संभालने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेटकीपर हैं. उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट (17), इयान हिली(8) और टिम पैन(5) वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. कैरी ने कहा कि फिंच के चोट से उबरने तक यह जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है. किसी भी खेल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना वाकई खास होता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह मौका मिल रहा है.

वेस्टइंडीज की बात करें तो उनके लिए इस वनडे सीरीज में जीत काफी अहम है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो इस वक़्त 8वें पायदान पर हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अपनी रैंकिंग में सुधार करना होगा.  किरोन पोलार्ड ने टीम में वापसी की है. वो वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. सलामी बल्लेबाज शाई होप को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. सीरीज का दूसरा वनडे गुरूवार को खेला जायेगा.

वेस्टइंडीज:

किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, फेबियन एलेन, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉट्रेल.

Share Now

\