AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: नाथन कल्टर नाइल ने बनाया वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
नाथन कूल्टर नाइल (Photo Credits: Facebook)

AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाथन कल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने गुरुवार को विश्व कप में आठवें नंबर पर आकर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. यह विश्व कप में आठवें नंबर पर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

नाथन के इस स्कोर की मदद से मुश्किल स्थिति में फंसी ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रन बनाने में सफल रही. नाथन ने स्टीव स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की. इससे पहले नाथन ने कभी भी 64 रन से ज्यादा नहीं बनाए थे. प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़ें- AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस गैफनी ने गेल को एक ही ओवर में दिया दो बार गलत आउट, तीसरी बार अंपायर कर बैठे ये भूल

साथ ही नाथन का यह स्कोर पर आठवें नंबर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. वह अगर चार रन और बना लेते तो आठवें नंबर सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकार्ड उनका ही होता जो अभी इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है. वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में 95 रन बनाए थे.