AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने ज्यादातर टी20 एक दूसरे के घरेलू मैदान पर खेले हैं.

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के खिताबी मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. आज टी20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता मिल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अबतक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सके हैं. NZ vs AUS, ICC T20 World Cup Final: केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- यह हमारे लिये एक अन्य मैच की तरह है

बता दें कि इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान जहां आरोन फिंच के हाथों में है. वहीं न्यूजीलैंड की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने ज्यादातर टी20 एक दूसरे के घरेलू मैदान पर खेले हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया हैं. साल 2016 में धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया दूसरी मर्तबा फाइनल खेलेगी. वहीं, न्यूजीलैंड टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में मैदान पर उतरेगी. दुबई के इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अभी तक 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें कभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का ही दबदबा देखने को मिला है. यहां एक बार फिर गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को मदद मिलने की भी संभावना है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Australia, 3rd T20I Match Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम NZ मैच का वीडियो हाइलाइट्स

New Zealand vs Australia, 3rd T20I Match Scorecard Update: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से धोया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम NZ का स्कोरकार्ड

AUS vs NZ 3rd T20I 2025 Preview: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चैपल-हैडली टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

New Zealand vs Australia, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\