AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021: महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है. इस महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार टी20 विश्व कप का विजेता बनेगी
दुबई, 14 नवंबर: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के फाइनल में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. AUS vs NZ Final, ICC T20 WC 2021: फाइनल मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है. इस महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार टी20 विश्व कप का विजेता बनेगी. टीमें इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट.
ऑस्ट्रेलिया इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.