AUS vs ENG 2nd Test: जो रूट ने किया अनोखा कारनामा, तोड़ा सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड इस समय काफी दबाव में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहले खेलते हुए 473 रन बना दिए. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 249 रन पीछे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार 62 रन बनाए.

डेविड मलान और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बड़ा कारनामा किया हैं. जो रूट ने टीम इंडिया के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जो रूट एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया हैं. AUS vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, तोड़ा डॉन ब्रेडमैन का ये अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस साल 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इससे पहले 2008 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी एक कैलेंडर साल में 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए थे. एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने डेविड मलान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी निभाई. इससे पहले जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिकॉर्ड तोड़ा था और एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बने थे.

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है. साल 2006 में मोहम्मद यूसुफ ने 11 टेस्ट मैचों में 1788 रन बनाए थे. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स दूसरे स्थान पर हैं. 1976 में रिचर्ड्स ने 11 टेस्ट मैचों में 1710 रन जड़े थे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर 1555 रन के साथ सातवें और सचिन तेंदुलकर 1562 रन के साथ छठे नंबर पर हैं.

बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड इस समय काफी दबाव में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहले खेलते हुए 473 रन बना दिए. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 249 रन पीछे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार 62 रन बनाए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs India A 2024 Warm-up Match Live Streaming: क्या भारत में उपलब्ध होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच का लाइव प्रसारण? जानिए सभी अपडेट्स

KL Rahul Injury: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा, प्रसिध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल की कोहनी में लगी चोट, प्रैक्टिस मैच में हुए रिटायर्ड हर्ट

ENG vs WI 3rd T20I 2024 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज़ में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, साकिब महमूद, इंग्लिश बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs ENG 3rd T20I Match Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\