ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज सीरीज 2021-22 (Ashes Series 2021-22) के पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलकर जो रूट (Joe Root) क्रिकेट इतिहास में साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने 2021 में अब तक 13 टेस्ट मैचों में 65.21 की औसत से 1500 रन बनाए हैं. रूट से पहले एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज होने का खिताब पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में 14 टेस्ट मैचों में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे. AUS vs ENG 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 220/2, कप्तान जो रूट और डेविड मलान क्रीज पर मौजूद
रूट साल 2016 में 1477 रन बनाकर वॉन के इस रिकॉर्ड के करीब आ चुके थे लेकिन उस समय वो पूर्व कप्तान से आगे निकलने में नाकामयाब रहे थे. रूट अभी एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड से पीछे हैं. पूर्व पाक दिग्गज ने साल 2006 में खेले 11 टेस्ट मैचों में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे जो कि आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है.
रूट को अगर इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उन्हें लगभग 300 रन और बनाने होंगे. रूट के पास अभी भी विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है क्योंकि दूसरा और तीसरा एशेज टेस्ट साल खत्म होने से पहले एडिलेड और मेलबर्न में होगा.
30 वर्षीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने गाले और चेन्नई में दो दोहरे शतकों के साथ कुल छह शतक लगाए हैं. रूट ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में शानदार पारी खेलते हुए 426 रन से की थी. वहीं, रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में 97 रन बनाए और उसके बाद भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 564 रन बनाए.
इंग्लिश कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में 80 गेंदो पर अर्धशतक पूरा किया. रूट ने 46वें ओवर में स्पिनर नाथन लियोन की चौथी गेंद पर चौके के साथ 50 का आंकड़ा पार किया.