ब्रिस्बेन: गाबा में शनिवार को एशेज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से नौ विकेट से हारने के बाद, इंग्लैंड (England) पर धीमी ओवर रेट के लिए 100 प्रतिशत मैच फीस और पांच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक का जुर्माना लगाया गया है. मैच रेफरी डेविड बून (David Boon) ने जो रूट (Joe Root) की तरफ से धीमी ओवर रेट पाए जाने के बाद जर्माना लगाया. AUS vs ENG 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, तोड़ा Rishabh Pant का ये खास रिकॉर्ड
अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
साथ ही, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक धीमी ओवर रेट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है. इस तरह इंग्लैंड के कुल अंकों में से पांच अंक काट लिए गए हैं. यह दूसरी बार है जब रूट की टीम को 2021 में धीमे ओवर-रेट पेनल्टी का शिकार होना पड़ा है. इस साल अगस्त में, भारत के खिलाफ भी उन पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.