मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मैच जिताऊ पारी खेली. पहला मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इंग्लैंड के खिलाफ एक नया इतिहास रच दिया है. एलेक्स कैरी ने टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. AUS vs ENG 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही जो रूट ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में एलेक्स कैरी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और इस दौरान विकेटों के पीछे एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. एलेक्स कैरी ने अपने पहले टेस्ट मैच में विकेटों के पीछे आठ या उससे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया. एलेक्स कैरी इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर क्रिस रीड और ऑस्ट्रेलिया के ब्रायन टाबेर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सात कैच पकड़े थे.
इसके अलावा एलेक्स कैरी ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने विकेट के पीछे अपने डेब्यू टेस्ट में सात बल्लेबाजों का शिकार किया था. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने पहले टेस्ट मैच में 9 कैच किए थे लेकिन उससे पहले वो एक मैच बिना विकेटकीपिंग के खेल चुके थे और इसी वजह से इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक का नाम नहीं है.
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 147 रनों पर समेत दिया था. इसके बाद ट्रैविस हेड के 152 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन का विशाल बढ़त बना लिया था. जिसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 297 ऑल आउट हो गई थी. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 20 रनों की जरूरत थी, जो उसने 5.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.