AUS vs BAN, CWC 2019: शानदार शतकीय पारी के लिए डेविड वार्नर को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

डेविड वार्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 147 गेदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 166 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, और कप्तान एरोन फिंच (53) के साथ पहले विकेट लिए 20.5 ओवर में 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. बता दें कि डेविड वार्नर ने आज अपने क्रिकेट करियर का 16वां शतक लगाया.

डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Getty Images)

AUS vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मैच में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 48 रनों से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

डेविड वार्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 147 गेदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 166 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, और कप्तान एरोन फिंच (53) के साथ पहले विकेट लिए 20.5 ओवर में 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. बता दें कि डेविड वार्नर ने आज अपने क्रिकेट करियर का 16वां शतक लगाया.

यह भी पढ़ें- AUS vs BAN, CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से दी मात, पॉइंट्स टेबल में फिर पहुंची टॉप पर

इससे पहले आज टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार 166 रनों की शतकीय पारी के बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए आज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 97 गेदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. रहीम के अलावा तमीम इकबाल ने 62, सौम्य सरकार ने 10, शाकिब अल हसन ने 41, लिटन दास ने 20, महमदुल्लाह ने 69, शबीर रहमान ने 0, मेहदी हसन मिराज ने 06, और कप्तान मशरफे मोर्तजा ने 06 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- AUS vs BAN, CWC 2019: डेविड वार्नर ने लगाया शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 382 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, नाथन कुल्टर नाइल और मार्कस स्टोइनिस ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए. इन तीनों गेदबाजों के अलावा एडम जम्पा ने आज एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

BAN W vs NEP W, ICC Women's U19 T20 World Cup, 2025 Scorecard: अंडर19 महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश ने नेपाल को 5 विकेट से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

How To Watch ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Live Streaming: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज होगा धाकड़ आगाज, यहां जानें भारत में कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

Australia Women Beat England Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 86 रनों से रौंदा, एशले गार्डनर और अलाना किंग ने मचाया कोहराम, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS W बनाम ENG W मैच का पूरा हाइलाइट्स

\