AUS Beat IND In World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से रौंदा, ये रही हार की सबसे बड़ी वजह
टीम इंडिया ने हाईवोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस की नाराज किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, कोई भी बल्लेबाज रुक कर नहीं खेल सका जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. टीम इंडिया के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर छठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों ही देशों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे थे. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले जीती हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा हैं.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और मुकाबले को आसानी से जीत लिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों भी थोड़ी टक्कर दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बाजी मार ली. Travis Head Century: स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जड़ा शानदार शतक, टीम इंडिया को चौथे विकेट की तलाश
टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह
जल्दी विकेट गिरना
टीम इंडिया ने हाईवोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस की नाराज किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, कोई भी बल्लेबाज रुक कर नहीं खेल सका जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. टीम इंडिया के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग
बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही ओवर से शानदार फील्डिंग किया और पूरे मुकाबले में करीब 30-40 रन अपनी फील्डिंग की बदौलत बचाए.
ट्रैविस हेड की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट शुरुआत में ही गिर गए थे. जिसके बाद ट्रैविस हेड ने संभलकर खेलना शुरू किया और मार्नस लाबुशेन के साथ एक बड़ी और मैच जीताऊ साझेदारी निभाई. ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों की शतकीय पारी खेली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 43 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.