एशिया कप 2018: भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद फिर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, इमरान खान को भी नहीं बख्शा
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 46 रन दो विकेट, कुलदीप यादव ने 41 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 29 रन पर दो विकेट हासिल किए
शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और शानदार शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान से मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी.
भारत ने इसी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में 19 सितम्बर को पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था. बहरहाल, पाकिस्तान को टूर्नामेंट में मिली दूसरी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा हैं.
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 46 रन दो विकेट, कुलदीप यादव ने 41 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 29 रन पर दो विकेट हासिल किए.