एशिया कप 2018: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से इन 11 खिलाडियों को मिलना चाहिए मौका

बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं. उन्हें हराने के लिए रोहित शर्मा को बेहद सावधानी से टीम का चुनाव करना होगा.

(Photo: @ICC/Twitter)

एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. पहली गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 163 रनों पर ऑल-आउट कर दिया और फिर 2 विकेट गवांकर बेहद आसानी से लक्ष को हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.

पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया के आगे बांग्लादेश की चुनौती है. शुक्रवार 21 सितम्बर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना हैं. बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं. उन्हें हराने के लिए रोहित शर्मा को बेहद सावधानी से टीम का चुनाव करना होगा.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया का जश्न नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

बांग्लादेश खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया का कम्पोजीशन ऐसा हो सकता है.

सलामी बल्लेबाजी: कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

मिडल आर्डर: कोहली के गैर-मौजूदगी में मिडल आर्डर चुनाव बहुत अहम हैं. नंबर 3 पर रायडू, 4 पर पूर्व कप्तान धोनी, 5 पर केदार जाधव और 6 पर मनीष पांडे को खिलाया जाना चाहिए. नंबर 7 पर ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता हैं.

गेंदबाज: एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया ने 2 स्पिन गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहिए. स्पिनरों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है और तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हाथों में ही होने की संभावना है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming In India: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\