Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर-4 का मुकाबला रोमांचक रहा. जहां भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी है. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई. हालांकि हार के बावजूद टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दुनिथ वेल्लालागे (4 विकेट और 42 रन नाबाद) को मैच ऑफ द मैच चुना गया.
कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज 25 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद चरिथ असलंका (22 रन) और धनंजय डी सिल्वा (41 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. मगर लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एक समय टीम को स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन था. तब बल्लेबाजी के लिए उतरे दुनिथ वेल्लालागे (42 रन नाबाद) ने डी सिल्वा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 172 रन के स्कोर पर आउट हो गई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. जबकि बुमराह और जडेजा को दो-दो सफलता मिली. हार्दिक पांड्या और मो. सिराज के खाते में एक-एक विकेट रहा. Fans Fight After IND vs SL Match Video: एशिया कप में श्रीलंका पर भारत की जीत के बाद प्रशंसकों में हुई झड़प, स्टेडियम में जमकर की मारपीट, देखें वीडियो
दुनिथ वेल्लालागे मैन ऑफ द मैच
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 213 रन बना थे. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 53 रन बनाए. इसके अलावा, केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33, अक्षर पटेल ने 26 और शुभमन गिल ने 19 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालाग ने पांच विकेट, चरिथ असलंका ने चार विकेट और महिश तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया. गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय युवा दुनिथ वेल्लालागे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
कौन से बचे हुए हैं मुकाबले
वहीं फाइनल में भारत के साथ मुकाबले के लिए कौन सी टीम जाएगी इसका फैसला श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद होगा. दरअसल, श्रीलंका को हराकर भारत राउंड-4 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. श्रीलंका हालांकि हार के बावजूद दूसरे नंबर पर बना हुआ है. 14 सितंबर को पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका के साथ होनी है. इन दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला एक तरह से सेमीफाइनल हो गया है. पाकिस्तान और श्रीलंका में से जो टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी उसको फाइनल का टिकट मिल जाएगा. इसके अलावा 15 सितंबर को बांग्लादेश का एकमात्र मुकाबला अब सिर्फ भारत के साथ है जो कि खेला जाना है. इसके बाद 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होना है.