Asia Cup 2023: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से इन बल्लेबाजों ने की हैं बल्लेबाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज आज से हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित हो रहा हैं. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा.

इस बार 14वीं बार एशिया कप वनडे फॉरमेट में खेला जा रहा है. इससे पहले दो बार साल 2016 और साल 2022 में टी20 फॉरमेट में भी एशिया कप का आयोजन हुआ है. इस बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पहली भिड़ंत होगी. Asia Cup 2023: एशिया कप में इतना रन बनाने ही कप्तान रोहित शर्मा बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़ें

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. वनडे फॉरमेट में दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के बाद अब एक दूसरे से भिड़ेंगी. पल्लेकल में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

वनडे एशिया कप के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले अगर बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में दो भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद हैं.

यहां देखे पांच खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:-

सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में टॉप पर हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे एशिया कप ही नहीं ओवरऑल भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 1220 रन बनाए हैं. सनथ जयसूर्या ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान एशिया कप में 102.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं.

यूनिस खान: पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज यूनिस खान ने वनडे एशिया कप में 100.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 546 रन भी बनाए हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में यूनिस खान क्रमश: शोएब मलिक और इंजमाम उल हक के बाद तीसरे टॉप स्कोरर भी हैं.

उमरान अकमल: इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के ही उमरान अकमल हैं. उमरान अकमल ने वनडे एशिया कप के 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उमरान अकमल का स्ट्राइक रेट 99.41 का रहा हैं.

विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 'रन मशीन' विराट कोहली ने वनडे एशिया कप में 11 मैचों की 10 पारियों में 613 रन बनाए हैं. इस दौरान टूर्नामेंट में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 97.14 का रहा हैं.

शिखर धवन: टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. शिखर धवन मौजूदा समय में टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. शिखर धवन ने वनडे एशिया कप की 9 पारियों में 534 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 91.43 का रहा हैं.