Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ऐसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 16 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.
एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. IND vs IRE T20I Series 2023: आयरलैंड दौरे पर ये दो धुरंधर कर सकते हैं डेब्यू, एक ‘सिक्सर किंग’ तो दूसरा विकेट के पीछे मचाता हैं कोहराम
वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था. सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है. आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है.
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
बता दे कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 69 वनडे मैच में 40.09 की औसत के साथ 2,526 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर का हाईएस्ट स्कोर 141 हैं. सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक भी निकले है.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 58 मैच में 36.51 की औसत से 1,899 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 64 मैच में 31.86 की औसत से 1,657 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज हैं. दोनों दिग्गजों के नाम 54-54 विकेट है. अनिल कुंबले ने 34 मैच खेले हैं और 24.25 की औसत से ये विकेट लिए हैं. जवागल श्रीनाथ ने 36 मैच में 30.68 की औसत से ये विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेंकटेश प्रसाद हैं. वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मैच खेले हैं और 28.90 की औसत से 43 विकेट झटके हैं.
टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर सयुंक्त रूप से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा हैं. दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ 10-10 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या के नाम 5-5 विकेट है. मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 मैच में 720 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच में 536 रन बनाए है.