मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें 8वीं बार टीम को ये टूर्नामेंट जीताने पर होंगी. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जब भी खेले हैं, उनका बल्ला जमकर बोला है. इस बार रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं.
एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. एशिया कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस बार वनडे फॉरमेट में खेलने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आगामी एशिया को में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने उतरेगी. Indian Cricketers On Chandrayaan-3 Landing: चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ज़ाहिर की खुशी, सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली ने दी बधाई
ये बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट में खेला था. अब तक एशिया कप में रोहित शर्मा ने कुल 22 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के पास टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, जो सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 23 मैच एशिया कप में खेले हैं.
एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा 17 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर है. रोहित शर्मा के पास इस मामले में पहले पायदान पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा. इस लिस्ट में 26 छक्कों के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पहले नंबर पर है. इसके लिए रोहित शर्मा को 10 और छक्के लगाने होंगे.
एशिया कप के इतिहास में अब तक केवल 2 ही बल्लेबाज 1000 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं. इस लिस्ट कुमार संगकारा पहले और सनथ जयसूर्या दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा के पास तीसरा खिलाड़ी बनने का मौका आगामी टूर्नामेंट में है. रोहित शर्मा अभी तक 745 रन एशिया कप में बना चुके हैं.
बता दें कि एशिया कप में कप्तान रोहित के पास अपने वनडे करियर के 10 हजार रनों का का आंकड़ा पूरा करने मौका होगा. अब तक 244 मैचों में रोहित शर्मा 9837 रन बना चुके हैं. अगर रोहित शर्मा यह अनोखा कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में तीनों फॉरमेट में मिलाकर कुल 534 छक्के दर्ज हैं. अब रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है, जो क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने कुल 553 छक्के जड़ें हैं.