Asia Cup 2022: रोहित ने कहा एक तरफा जीत की बजाय इस तरह की जीत पसंद है
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan)  को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर एशिया कप (Asia Cup) में जीत के साथ आगाज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है .जीत के लिये 148 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया . यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2022: पंड्या-जडेजा ने पलट दी हारी हुई बाजी, पाकिस्तान को हराकर भारत ने लिया वर्ल्डकप का बदला

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था. इसी तरह का भरोसा हम इस टीम को देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है . हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है . ’’उन्होंने कहा ,‘‘ एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है . ’’उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ सकते हैं .’’

हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है . उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला . उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है .’’पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10 . 15 रन पीछे रह गई .उन्होंने कहा ,‘‘ हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10 . 15 रन पीछे रह गए थे . हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई .’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)