एशिया कप 2018 में ये भारतीय खिलाडी कर सकते हैं डेब्यू

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एशिया कप में भारत की ओर से कई नए चहरों को मौका दिया जा सकता हैं. दरअसल, टीम इंडिया हाल के दौर में लगातार क्रिकेट खेल रही है और ऐसे में बोर्ड कुछ खिलाडियों को आराम देकर युवाओं को मौका दे सकती है.

टीम इंडिया (Photo Credit: Facebook)

एशिया कप-2018 संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितम्बर से शुरू होगा. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. पाकिस्तान और भारत एक ग्रुप में है. इस ग्रुप के तीसरे टीम की घोषणा 29 अगस्त से छह सितंबर तक होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद की जाएगी. क्वालिफाइंग टीमों सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया, नेपाल, ओमान और मेजबान यूएई शामिल है. एशिया कप में प्रत्येक टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे से मुकाबले खेलेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.

बहरहाल, ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एशिया कप में भारत की ओर से कई नए चहरों को मौका दिया जा सकता हैं. दरअसल, टीम इंडिया हाल के दौर में लगातार क्रिकेट खेल रही है और ऐसे में बोर्ड कुछ खिलाडियों को आराम देकर युवाओं को मौका दे सकती है. आइए नजर डालते है ऐसे 3 खिलाडियों पर जो एशिया कप में डेब्यू कर सकते हैं.

ऋषभ पंत:

ऋषभ पंत (Photo: Getty)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण करने वाले पंत को एशिया कप में मौका मिल सकता है. घरेलु क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने इस साल आईपीएल में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वैसे वे 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप से सुर्ख़ियों में आए थे. उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. वे ताबड़तोड़ बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी है.

मोहम्मद सिराज:

मोहम्मद सिराज (Photo: Getty)

भारत की ओर से टी-20 खेल चुके मोहम्मद सिराज का चयन भी एशिया कप में हो सकता है. बेहद गरीब परिवार में जन्मे सिराज ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. टीम इंडिया की ओर से टी-20 के 3 मैचों में तो वो कमाल नहीं कर सकें हैं मगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे में, भारत 'ए' का प्रतिनिधित्व किया और शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट लिए. वहीं,  बेंगलुरु के फ्लैट ट्रैक पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के बल्लेबाजों को परेशान किया.

मयंक अग्रवाल:

मयंक अग्रवाल (Photo: Getty)

27 साल के मयंक अग्रवाल डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2017-18 रणजी सीज़न में मयंक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. आईपीएल 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने का मौका मिला और उन्होंने वहां भी शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ भी उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और बडे स्कोर बनाए. यदि सिलेक्टर एशिया कप के दौरान किसी बल्लेबाज को आराम देने का सोचे तो वे मयंक अग्रवाल को मौका दे सकते हैं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs ENG 5th T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 बारिश के कारण हुआ रद्द, इंग्लिश टीम 3-1 से सीरीज को किया अपने नाम

Australia vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming In India: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\