Ashes Series: एशेज सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर मोइन अली ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात

मोइन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 क्रिकेट विश्व कप में मिली हार ने इंग्लैंड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर करने पर मजबूर कर दिया था. उसी तरह का खाका रेड बॉल क्रिकेट में भी तैयार करने की जरूरत है."

इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: ICC)

लंदन: इंग्लैंड (England) के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) चाहते हैं कि देश के क्रिकेट बोर्ड को एशेज सीरीज (Ashes Series) की हार के बाद रेड-बॉल गेम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 2019 विश्व कप (World Cup 2019) जीता था. मंगलवार को इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पारी और 14 रनों से जीत दर्ज करने के बाद सीरीज पर भी कब्जा कर लिया था. इंग्लैंड अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे है. AUS vs ENG 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म तक इंग्लैंड का स्कोर 31/4, ऑस्ट्रेलिया फिर एक बड़ी जीत की ओर

मोइन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 क्रिकेट विश्व कप में मिली हार ने इंग्लैंड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर करने पर मजबूर कर दिया था. उसी तरह का खाका रेड बॉल क्रिकेट में भी तैयार करने की जरूरत है."

इंग्लैंड 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा था, लेकिन चार साल बाद उन्होंने 2019 का विश्व कप जीता था. मोइन ने मंगलवार को दूसरी पारी में 68 रनों से इंग्लैंड की हार के बाद बीटी स्पोर्ट्स को बताया, "यह स्पष्ट है कि सीमित ओवरों की तरह वास्तव में रेड बॉल क्रिकेट में भी बेहतर करने की जरूरत है."

Share Now

\