South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर(रविवार) को गक्वेबरहा(Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क(St George's Park) में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में, अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से एक और कीर्तिमान रच दिया. रविवार को गिक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रिले रिक्लेटन को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 13 रन के स्कोर पर चलता किया, जिससे उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल विकेटों की संख्या 89 हो गई. इस विकेट के साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शून्य पर आउट होते संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के साथ लिस्ट में हुए शामिल
पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज ने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में अपने टी20 करियर का आगाज किया था और तब से वह भारतीय टीम के सफेद गेंद प्रारूप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं. अर्शदीप का प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2024 में भी शानदार रहा, जहां उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब हासिल किया.
भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 89 विकेट लिए हैं, जबकि अर्शदीप ने यह आंकड़ा 58 मैचों में हासिल किया है. अर्शदीप से आगे केवल युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार हैं. चहल ने अब तक 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं, जबकि भुवनेश्वर के नाम 87 मैचों में 90 विकेट हैं. टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में अर्शदीप की निरंतरता और दबाव में उनकी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें भारतीय पेस अटैक का अभिन्न हिस्सा बना दिया है.