टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रूप में पहली सफलता प्राप्त करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बनें एनरिक नोर्टजे

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली सफलता प्राप्त कर ली है.

एनरिक नोर्टजे और विराट कोहली (Photo Credits: IANS & Getty images)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नोर्टजे (Anrich Nortje) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चटकाते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली सफलता प्राप्त कर ली है. बता दें कि एनरिक नोर्टजे से पहले अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले विकेट के रूप में अफ्रीका के लिए सेनुरान मुतुसामी (Senuran Muthusamy) और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भी विराट कोहली के रूप में अपनी पहली सफलता प्राप्त की है.

एनरिक नोर्टजे को अपनी टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली सफलता अफ्रीकी पारी के 15.3 ओवर में मिली. नोर्टजे ने भारतीय कप्तान को एलबीडबल्यू (LBW) आउट किया . बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आज मैदान में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और महज 22 गेदों में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का विकेट भारत के कुल 39 रन के स्कोर पर गिरा. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: लगातार हार से परेशान कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रांची टेस्ट के लिए अपनाया ये खास टोटका

बता दें कि मौजूदा क्रिकेट जगत में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह विराट कोहली का अपने डेब्यू मैच में विकेट लेकर सफलता प्राप्त करे. इसमें कुछ गेंदबाज सफल भी हुए हैं. अफ्रीका के इन तीनों गेदबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली सफलता विराट कोहली के रूप में पाई थी.

Share Now

\