जब सांप की वजह से रोकना पड़ा विदर्भ और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्राफी मैच, ऐसे निकला गया बाहर (देखें वीडियो)

विदर्भ और आंध्र प्रदेश मैच के दौरान पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. दरअसल, मैदान में सांप आने की वजह से मैच को कुछ समय तक रोकना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान से बाहर निकला. सांप की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. BCCI ने घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है.

सांप की वजह से मैच को रोकना पड़ा (Photo Credits: @BCCI/Twitter)

देश के सबसे अहम क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्राफी का आज आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीम अपनी किस्मत अजमा रही हैं. इस बार चंडीगढ़ की टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. विदर्भ की टीम पिछले दो साल से इस टूर्नामेंट को जीत रही हैं. इस बार भी विदर्भ टीम के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को टीम का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश से है. इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

विदर्भ और आंध्र प्रदेश मैच के दौरान पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. दरअसल, मैदान में सांप आने की वजह से मैच को कुछ समय तक रोकना पड़ा. ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान से बाहर निकला. सांप की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. BCCI ने घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है.

इस बीच, हनुमा विहारी की नेतृत्व वाली टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 47 रन बना लिए हैं. विदर्भ का नेतृत्व फैज फजल कर रहे हैं. यह विदर्भ के दिग्गज बल्लेबाज वासिम जाफर का 150वां रणजी मैच हैं. वे इससे पहले मुंबई की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.

Share Now

\