Coronavirus: दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे IPL के मैच, कोरोना वायरस के खतरे के चलते केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter @IPL/File)

कोरोना वायरस के डर से दिल्ली सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों सहित सभी खेल गतिविधियों और आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना वायरस कण्ट्रोल में नहीं आ जाता तब तक ये प्रतिबंध जारी रहेगा. दिल्ली सरकार का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब कल (गुरुवार) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक राजधानी में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए हैं.

दिल्ली में अब तक कोरोनवायरस या सीओवीआईडी -19 के छह पुष्ट मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार ने इसे "महामारी" घोषित कर दिया है. जैसे की सभी को पता है कि ये वायरस फैलता है और संक्रमण बढ़ने की आशंका होती है, राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपनी कक्षाओं को निलंबित कर दिया है.

आईपीएल सहित खेल आयोजनों पर इसी तरह का प्रतिबंध पहले ही अन्य राज्यों द्वारा लागू किया जा चुका है. महाराष्ट्र, जहां इस घातक वायरस के 11 मामले सामने आए हैं, ने 29 मार्च को होने वाले आईपीएल सीजन 2020 के उद्घाटन मैच के लिए टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम भी इससे प्रभावित हुई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल (ODI) श्रृंखला के अंतिम दो मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. टिकट की बिक्री बंद कर दी गयी है. दूसरा वनडे रविवार को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है