RR Up for Sale: IPL फ्रेंचाइज़ी बाज़ार में RCB के साथ अब Rajasthan Royals की बिक्री पर मचा शोर, 2 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की चर्चा तेज़
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि दो IPL फ्रेंचाइज़ियां RCB और RR बिक्री के लिए तैयार हैं. बढ़ते स्पॉन्सरशिप और वैश्विक लोकप्रियता के चलते IPL फ्रेंचाइज़ी वैल्यूएशन नई ऊंचाइयां छू रही है
Rajasthan Royals Up for Sale: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ा आर्थिक हलचल देखने को मिल रही है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) नई मालिक की तलाश में पहले से ही खबरों में है, वहीं अब एक और टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि दो IPL फ्रेंचाइज़ियां RCB और RR बिक्री के लिए तैयार हैं. बढ़ते स्पॉन्सरशिप और वैश्विक लोकप्रियता के चलते IPL फ्रेंचाइज़ी वैल्यूएशन नई ऊंचाइयां छू रही है. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे की मिनी बैटल बदल सकती है मैच का रुख, इन दिग्गजों की टक्कर पर रहेंगी निगाहें
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB और RR किसी भारतीय बिजनेस दिग्गज के हाथों जाएंगी या पहली बार कोई विदेशी समूह IPL में बड़ी एंट्री करेगा. फैंस के मन में सिर्फ एक सवाल, क्या बदलेगा नसीब, खासकर RCB का जिसके पास अब भी पहला खिताब इंतज़ार में है?
हर्ष गोयनका ने क्या लिखा?
“मुझे सुनने में आया है कि एक नहीं, बल्कि दो IPL टीमें RCB और RR अब सेल पर हैं. लगता है फ्रेंचाइज़ी मालिक आज की उच्च वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहते हैं. दो टीम बिक्री पर हैं और 4-5 संभावित खरीदार! कौन बनेगा नया मालिक, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या अमेरिका से कोई?” RR वर्तमान में Royals Sports Group (Emerging Media Sporting Holdings Limited) के पास है, जो 65% हिस्सेदारी रखता है. बाकी हिस्सेदारी लैचलान मर्डोक और RedBird Capital Partners के पास है.
RCB की वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर
RCB के मामले में रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) और उसकी पैरेंट कंपनी Diageo फ्रेंचाइज़ी को लगभग 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹16,600 करोड़) में बेचना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि वैक्सीन उद्योग के दिग्गज आदर पूनावाला इस खरीद में रुचि दिखा रहे हैं. RCB का स्पोर्ट्स बिज़नेस पिछले वित्तीय वर्ष (31 मार्च 2025) तक कंपनी के कुल लाभ का 8.3% हिस्सा था. हालांकि बिक्री की प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है, टीम WPL नीलामी 27 नवंबर को सामान्य रूप से भाग लेगी.
Diageo ने बुधवार को BSE को भेजे दस्तावेज़ में कहा, “United Spirits Ltd अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Royal Challengers Sports Pvt Ltd (RCSPL) का रणनीतिक समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर रही है.” और आगे लिखा, “इस प्रक्रिया के 31 मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.”