आज उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन है जिसे 2000 के दशक के ज्यादातर गेंदबाज अपना आइडल मानते थे, वनडे में तेज अर्ध-शतक बनाने का भी है रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर आज 41 वर्ष के हो गये हैं. अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था.

अजीत अगरकर: (Photo Credit: Getty Image)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आज 41 वर्ष के हो गये हैं. अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में हुआ था. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए लगभग 220 मैच खेलें हैं. अजीत अगरकर की वनडे क्रिकेट कैरियर की बात करें तो यह तेज गेंदबाज भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में देश के तीसरे गेंदबाज हैं. अजीत अगरकर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में एक हैं जो 1999 आइसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2003 क्रिकेट विश्व कप और 2007 क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने का मौका मिला था.

अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट अपने नाम दर्ज किए. जिनमें उनका 6/41 बेस्ट प्रदर्शन रहा. अगरकर ने अपने टेस्ट पारी के दौरान एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं बात करें बल्लेबाजी की तो इन्होंने 26 मैचों के 39 पारियों में 571 रन बनाए हैं. जिसमें 109 रन इनका बेस्ट स्कोर रहा है.

वहीं अगर अगरकर के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो यह तेज गेंदबाज 191 वनडे मैचों में 288 विकेट अपने नाम दर्ज किया हैं. जिसमें 6/42 इनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा हैं. इस दौरान अगरकर ने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम दर्ज किया. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो अगरकर ने 191 मैचों के 113 इनिंग्स में 1269 रन बनाये हैं. जिसमें रनका 95 रन बेस्ट स्कोर है. वनडे में अगरकर के नाम तीन अर्धशतक भी शामिल है. अगरकर के नाम वनडे क्रिकेट मैच में भारत के तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिसमें इस आलराउंडर ने मात्र 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के साथ चार T20 मैच खेलते हुए 3 विकेट अपने अपने नाम दर्ज किया है. जिसमें 2/10 इनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.

2013 में क्रिकेट को कहा अलविदा:

अजीत अगकर ने आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेला था. वर्ष 2013 में उनकी कप्तानी में मुंबई क्रिकेट टीम ने अपना 40वां रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. वर्ष 1998 में उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जबकि 2006 में उन्होंने टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वर्ष 2013 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. इन दिनों अगरकर क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर काम कर रहे हैं.

Share Now

\