मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है. WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ये दिग्गज क्रिकेटर्स कमेंट्री करते आएंगे नज़र, आईसीसी ने किया एलान
इस मामले में 12वें भारतीय बनने के करीब अजिंक्य रहाणे
आईपीएल के शानदार सफल के बाद अब रहाणे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार हैं. अजिंक्य रहाणे अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं. अजिंक्य रहाणे टेस्ट में टीम इंडिया के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं. अजिंक्य रहाणे ने अब तक 82 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 39.52 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं. वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 5,000 से अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं. रनों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव (5,248) को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच रहे हैं.
अपने टेस्ट करियर में अजिंक्य रहाणे ने कुल 12 शतक लगाए हैं, जिसमें से 8 उन्होंने विदेशों में बनाए हैं. इंग्लैंड में एक और शतक लगाकर वह सौरव गांगुली (8) को पछाड़ देंगे. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मोहिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण (सभी के 9-9 शतक) के बराबर शतक (विदेशों में) लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे. अजिंक्य रहाणे ने 2020-21 बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बाद से शतक नहीं बनाया है.
विदेशों में अपने 50 टेस्ट खेलने के करीब हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को विदेशी सरजमीं में बल्लेबाजी करना काफी पसंद हैं. अजिंक्य रहाणे भारत की ओर से विदेशों में 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक विदेशी धरती पर अजिंक्य रहाणे ने 49 टेस्ट मुकाबलों में 3,223 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ घरेलू टेस्ट में पूर्व भारतीय उपकप्तान ने 32 मैचों में 1,644 रन बनाए हैं. विदेशी टेस्ट में उनका औसत (40.28), घरेलू टेस्ट (35.73) से बेहतर है.
टेस्ट में अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के अलावा स्लिप कैचिंग के लिए भी जाने जाते हैं. अजिंक्य रहाणे ने अब तक 99 कैच लपके हैं और वह अपने 100 कैच पूरे कर सकते हैं. केवल राहुल द्रविड़ (209), लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर (115), विराट कोहली (109), सुनील गावस्कर (108) और अजहरुद्दीन (105) ने भारत (टेस्ट) के लिए 100 या अधिक कैच लिए हैं. अजिंक्य रहाणे एक टेस्ट में सर्वाधिक 8 कैच (श्रीलंका के खिलाफ, 2015) लेने वाले खिलाड़ी (विकेटकीपर को छोड़कर) हैं.
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 82 मैचों की 140 पारियों में 38.5 की औसत के साथ 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतक भी निकलें हैं. अजिंक्य रहाणे का 188 का हाईएस्ट स्कोर रहा है. वहीं अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में अफने शानदार प्रदर्शन ने उन्होंने अपनी जगह खुद बनाई है.