अजिंक्य रहाणे बनें पिता, टीम इंडिया में 'टर्बनेटर' नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी

भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के जन्म के साथ ही भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पिता बन गए.

अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नीं राधिका धोपावकर के साथ (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के जन्म के साथ ही भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पिता बन गए. रहाणे के पिता बनने की खुशी में टीम इंडिया के ऑफ ब्रेक स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “शहर में नए डैडी को बधाई, आशा है कि मम्मी और छोटी राजकुमारी स्वस्थ होगी. जीवन का मजेदार हिस्सा अब अज्जू शुरू होता है.”

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 2014 में अपने बचपन की फ्रेंड राधिका धोपावकर से शादी की थी. रहाणे और राधिका एक दूसरे को अपने स्कूल के दिनों से जानते हैं. फिलहाल अजिंक्य रहाणे अपने घरेलू दौरे पर आई मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. रहाणे ने पहली पारी में 43 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 15 रनों की पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे बनने वाले हैं पिता, अपनी पत्नी राधिका धोपावकर के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नीं राधिका धोपावकर के साथ दो तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में रहाने अपनी पत्नीं के साथ खड़े थे, जिसमें उनकी पत्नी का बेबी बंप भी दिख रहा था. इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने इसे गोद भराई रस्म का तस्वीर बताया था.

Share Now

संबंधित खबरें

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Irani Cup 2024: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप के लिए मुंबई टीम का ऐलान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्‍वी शॉ होंगे स्क्वाड का हिस्सा

\